चाईबासा, दिसम्बर 5 -- चाईबासा। बीआरसी टोटो के तत्वावधान में पांच दिवसीय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजन समिति के सलाहकार विजय सिंह तियु उर्फ सिपाई ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 6 दिसंबर को होगा। उक्त प्रतियोगिता में 72टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में बांटा गया है। मुंडा ग्रुप में 32, युवा ग्रुप में भी 32 और बुजुर्ग ग्रुप में 8 टीमों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को फाइनल मैच होगा, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सोना राम बोदरा होंगे। उन्होंने बताया कि सभी ग्रुप के विजेताओं को खस्सी के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...