दुमका, जनवरी 26 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद जमालुद्दीन की उपस्थिति में पीएम पोषण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कुकिंग कंपटीशन में सभी स्कूलों में कार्यरत रसोईया ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। बताया कि रसोईया ने अपने हाथों से खाना बनाया। खाना बनाने के उपरांत प्रखंड स्तरीय गठित टीम के द्वारा खाना को चख कर और सफाई स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विजेता टीम का चयन किया। इस प्रतियोगिता में विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दौलतपुर संकुल हरिपुर को घोषित किया गया। इस मौके पर लक्ष्मण राउत, आशुतोष कुमार, रिंकू कुमारी, प्रदीप कुमार, अनिल कुशवाहा, संतोष सिंहा, निरंजन मंडल, सुनीता कुमारी औ...