धनबाद, सितम्बर 25 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा बीआरसी कार्यालय स्थित गोदाम से चावल चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी वीरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। 20 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम से 50 बोरा (24 क्विंटल) चावल चोरी कर लिया था। पुलिस ने बताया कि इस घटना में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलोक कुमार पाल की लिखित शिकायत पर बाघमारा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...