मऊ, सितम्बर 13 -- पहसा। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत बीआरसी गाढ़ा पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में दिव्यांग बच्चों की पैरेंट्स काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे 50 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर डाक्टरों की टीम ने जांच के बाद 25 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसके तहत 2000 रूपए स्टाइपेंड, 6000 रूपए एस्कार्ट एलाउंस तथा ट्राई साइकिल , व्हील चेयर , सीपी चेयर, कैलीपर, श्रवण यंत्र,ब्रेल स्लेट, ब्रेल बुक्स, छड़ी, बैसाखी आदि नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन हो और उनका नामांकन प...