कुशीनगर, मार्च 2 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बीईओ अमित कुमार चौहान की अध्यक्षता में मेरा आंगन मेरे बच्चे कार्यक्रम आयोजक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करना है, जिससे 3 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके। एआरपी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि आंगनबाड़ी व शिक्षक आपसी समन्वय से ही बच्चों को बालवाटिका से ही निपुण बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के तीन व कक्षा 1 व 2 के दो निपुण बच्चों सहित कुल पचास बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में ब्लॉक क्षेत्र के संविलयन विद्यालय मदनपुर सुकरौली से 10, संविलयन विद्यालय सारंगछपरा से 1, संविलयन विद्यालय रामपुर गोनहा से 1, संविलयन विद्यालय चमरडीहा से 1,संविलयन विद्या...