भभुआ, जून 23 -- प्रखंड कार्यालय में समस्या लेकर आनेवाले लोगों को हो रही परेशानी लोक स्वास्थ्य अभियंत्र विभाग नहीं करा रहा है बंद चापाकल की मरम्मत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के पास गाड़ा गया चापाकल तीन वर्षों से बेकार पड़ा है। लेकिन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिससे यहां आनेवाले ग्रामीणों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है। जब चापाकल से पानी मिल रहा था, तब लोग इसका पानी पीते थे। हाथ-पैर धोकर शिव मंदिर में जाते थे। लेकिन, चापाकल बंद रहने से आमजनों को दिक्कत हो रही है। इस चापाकल का मुंडा गायब है। सोनवर्षा के बबलु शुक्ला व थिलोई के सुशील सिंह ने बताया कि पीएचईडी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन के पास गाड़ा गया चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। जब...