वाराणसी, मार्च 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारियों के समयबद्धता और अनुशासन पर सरकार का चाहें जितना भी जोर हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। मंगलवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पिंडरा बीआरसी का औचक निरीक्षण करने बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक पहुंचे तो सारी कलई खुल गई। बीआरसी पर झाड़ू लगाता एक कर्मचारी मिला जबकि बीईओ सहित नौ कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। पिंडरा बीआरसी पर पहुंचे बीएसए ने इस संबंध में बीईओ विनोद कुमार मिश्र से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह खंड शिक्षाधिकारी बड़ागांव के कार्यालय में हैं। बीआरसी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामआसरे राम झाड़ू लगाता मिला। इनके अलावा ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक, लेखाकार, अनुदेशक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित कुल नौ अनुपस्थित थे। बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही बीईओ को उनके स्पष्टीक...