पटना, मई 20 -- सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर डकैती डालने की कोशिश कर रहे हथियाबंद बदमाश को पकड़ने वाले बिहार रेजिमेंट केंद्र (बीआरसी) के नायक धर्मेंद्र प्रताप सिंह और सिपाही राजकुमार दास एवं पिंटू कुमार को बिहार पुलिस ने सम्मानित किया है। बिहार पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने असाधारण बहादुरी का परिचय देने पर इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर झारखंड एवं बिहार सब एरिया के कर्नल (प्रशासन) सुमित सूद और बिहार रजिमेंट सेंटर दानापुर के मेजर डीएस बिष्ट उपस्थित रहे। मालूम हो कि 23 अप्रैल को दानापुर थाना अंतर्गत मैनपुरा के निवासी सीएसपी संचालक कलेक्शन का करीब तीन लाख रुपया बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दानापुर कैंट स्थित नवलक्खा मंदिर के पास बाइक को ओवरटेक कर...