फतेहपुर, नवम्बर 26 -- हसवा। खाकी की सुस्ती से इलाके में चोरों के हौसले बुलंद है, नतीजन शातिर परिषदीय स्कूलों को निशाना बना रहे है। मंगलवार रात चोरों ने बीआरसी व उसी कैम्पस में संचालित कंपोजिट विद्यालय हसवा के आठ कमरों का ताला तोड़ कर करीब 50 हजार का सामान चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। प्रधानाध्यिका ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बीआरसी हसवा के कैम्पस में कंपोजिट विद्यालय संचालित है। सोमवार को विद्यालय व बीआरसी के सभी कमरों में ताला बंद कर शिक्षक चले गए थे। दो दिन के अवकाश के बाद सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो कमरों का ताला खुला देख सभी स्तब्ध रह गए। सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरों का सामान फैला हुआ था। प्रधानाध्यापक मीना कुमारी बाजपेई ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इनवर्टर, बैटरा और अन्य सामग्री सहित करीब 50 हजार र...