देवरिया, सितम्बर 9 -- भटनी(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। विद्यालय की मान्यता दिलाने के नाम पर विद्यालय प्रबंधक से 25 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने बीआरसी भटनी से संबद्ध अनुचर को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया। इस मामले में भटनी थाने में टीम ने केस दर्ज कराया है। अनुचर के गिरफ्तार होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। खुखुंदू थाना क्षेत्र के पौनार के रहने वाले विकास चौरसिया भटनी उपनगर के 117 नंबर रेलवे ढाला नूरीगंज में जीपीएस विद्यालय संचालित कराते हैं। उन्होंने विद्यालय की स्थायी मान्यता के लिए आवेदन किया था। 29 अगस्त को बीईओ भटनी को जांच मिली और दो सितंबर को बीईओ ने जांच की। इसके बाद से ही बीआरसी से संबद्ध अनुचर प्रदीप कुमार मिश्र निवासी डेमुसा थाना भटनी द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी। तीन सितंबर को ...