बिजनौर, अप्रैल 17 -- निजी स्कूलों में फीस वृद्धि होने के विरोध में पूर्व में जारी चेतावनी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ने बीआरसी केंद्र पर तालाबंदी कर दी। मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव करते हुए उन्हें छह घंटे तक अपने बीच में बैठाए रखा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लिखित रूप में आश्वासन देने पर भाकियू पदाधिकारी ने मंगलवार तक का समय देते हुए प्रदर्शन समाप्त कर दिया। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कविराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुजीव चौधरी, जिला संरक्षक महेंद्र सिंह आदि के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने नहटौर बीआरसी केंद्र पर तालाबंदी कर दी। किसानों ने जमालपुर नीमला विद्यालय में नियमानुसार चार्ज देने, निजी स्कूलों में बढ़ी हुई फीस वापस करने, समान पाठ्यक्रम लागू कराने, बिल्डिंग फीस के नाम पर हो उत्पीड़न...