बदायूं, फरवरी 7 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आधार कार्ड बनाए जाने के नाम पर खेल हो रहा है। सरकारी स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड न बनाकर प्राइवेट तौर पर कार्ड बनाने, संशोधन करने, फिंगर अपडेट करने का काम चल रहा है। जिसमें हो रही धांधली पर अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश फूटा है। कोल्हाई स्थित बीआरसी कैंपस में आधार कार्ड बनाने की दो मशीनें लगी हैं। जिन पर दो ऑपरेटर आधार काम कर रहे हैं। आधार कार्ड संशोधन, फिंगर अपडेट और मोबाइल नंबर अपडेट करने के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जा रहे हैं। सरकारी फीस 50 रुपये है और वसूली 200 से 500 रुपये तक की जा रही है। जिससे अभिभावक परेशान हैं और विरोध करने लगे हैं। इधर परिषदीय स्कूलों के बच्चों के आधार कार्ड न बनने और संशोधन न होने से फिलहाल में चल रही फैमली आईडी जेनरेट करने की प्रक्रिया पर ग्रहण लगा हुआ है...