देवरिया, सितम्बर 20 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर में शुक्रवार को दोपहर हुई महज एक घंटे की बारिश ने नगर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। रानी पोखरा के पास स्थित बीआरसी कार्यालय बारिश के पानी में पूरी तरह जलमग्न हो गया। कार्यालय में नाला का गंदा पानी घुसने से जरूरी दस्तावेज और फाइलें भीगने लगीं, जिन्हें बचाने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को करीब एक बजे तेज बारिश शुरू हुई, और घंटे भर में ही बीआरसी कार्यालय के अंदर घुटनों तक पानी भर गया। कार्यालय में पानी घुसते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों ने तुरंत फाइलें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया। कई शिक्षक और अधिकारी दस्तावेजों को बचाने के लिए पानी में उतरकर फाइलें समेटते नजर आए। नगर की जल निकासी व्यवस्था भी...