चंदौली, मई 31 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। धरहरा बीआरसी पर गुरुवार की रात खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला तोड़कर चार से पांच लाख का इलेक्ट्रानिक सामान चोर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर बीआरसी कार्यालय में खलबली मच गयी। बीईओ ने कोतवाली पहुंचकर चोरी की घटना की लिखित एफआईआर दर्ज कराया है। सूचना पर सीओ रघुराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। रात्रि गश्त मे घूम रहे पुलिस वाहन सहित कोवताली पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताया। धरहरा स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुरुवार को कर्मचारी और अधिकारी काम करने के बाद शाम को मेन गेट, कार्यालय गेट और अधिकारी के कार्यालय में दो-दो ताला लगाकर वापस घर चले गये थे। देर रात को चोरों ने मेनगेट से लेकर कार्यालय के चैनल गेट औ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कुल 6 ताला तोड़कर बड़ी ...