लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- गोला गोकर्णनाथ। बीआरसी कंजा के सभागार में नवचयनित एआरपी शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद सिंह भदौरिया व प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री अरुण वर्मा ने की। समारोह में एआरपी विनोद कुमार गौतम, हिमांशु वर्मा, आदेश कुमार शुक्ला और गुरबक्श सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम ने कहा कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और विभागीय योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करें। कार्यक्रम में दिलीप वर्मा, धर्मपाल, संजीव वर्मा, कुंजबिहारी, सचिन बंसल, शकीलुर्रहमान अंसारी सहित भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...