लातेहार, अप्रैल 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित बीआरसी भवन स्थित आधार केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर पर महिला ने पैसे लेकर आधार बनवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटाप पंचायत के बसडीहा टोला निवासी नागमंती देवी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व वह अपने पुत्र का आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी चंदवा आई थी। जहां उससे आधार बनाने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित के द्वारा सात सौ रूपए लिया गया था। शुक्रवार को महिला जब अपने बच्चे का आधार कार्ड लेने पहुंची। इस पर उसको कहा गया आपको फोन कर सूचित करते तब आपको यहां आना था। उक्त महिला ने जब किसी दुकान पर अपने पुत्र का आधार चेक कराया तो पता चला तो वह रिजेक्ट पाया गया। उपरोक्त रुपए लिए जाने के बाबत बीआरसी के कंप्यूटर अंकित से पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कह...