फतेहपुर, नवम्बर 26 -- असोथर। ब्लॉक संसाधन केंद्र में बुधवार को बीईओ की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। वहीं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला स्तरीय नॉलेज शेयरिंग करने वाले शिक्षकों सर्वेश अवस्थी और शालिनी त्रिपाठी ने अपने अनुभव साझा किए। बताया गया कि दोनों शिक्षकों को जनपद के सभी विकास खण्डों में होने वाले नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है। बीईओ गौरव कुमार मिश्र ने शिक्षकों को भी स्वप्रेरित करते हुए नॉलेज शेयरिंग करने तथा अपने विद्यालयों मे प्रभावशाली व सकारात्मक बदलाव करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...