औरंगाबाद, जून 18 -- भारतीय रेल बिजली परियोजना, बीआरबीसीएल द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन बुधवार को सुमंगल सामुदायिक केंद्र में भव्य रूप से हुआ। डीएम श्रीकान्त शास्त्री ने मुख्य अतिथि के रूप में बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बीआरबीसीएल की ऊर्जा उत्पादन में भूमिका के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की सराहना की और इस अभियान को ग्रामीण बेटियों के लिए एक सकारात्मक और परिवर्तनकारी बताया। बीआरबीसीएल के सीईओ दीपक रंजन देहुरी ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 28 दिनों के इस अभियान में 16 गांवों की 40 बालिकाओं को शिक्षा, आत्मरक्षा, कला और जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने इस अभियान में शामिल 40 प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान समाज को बदलने की द...