औरंगाबाद, अगस्त 30 -- बीआरबीसीएल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी ने किया। इस अवसर पर कर्मचारियों, बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। पहले दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक रंजन देहुरी ने कहा कि खेल और फिटनेस जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। सभी को नियमित रूप से खेलों में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे दिन 30 अगस्त को वॉलीबॉल और थ्रोबॉल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 31 अगस्त को स्लो साइकिल रेस और मॉर्निंग वॉक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन किया जाएगा। बीआरबीसीएल परिसर में हो रहे इ...