पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला बीआरपी-सीआरपी महासंघ की बैठक में जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक शनिवार को बाईपास रोड स्थित सत्कार भवन में लक्ष्मीशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। पर्यवेक्षक के रूप में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला उपस्थित थे। सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर पुनः किशोर कुमार दुबे को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। महासचिव के पद पर ओम प्रकाश सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर सत्येंद्र कुमार पाठक का चुनाव किया गया। संगठन की बैठक और जिला कमेटी का चुनाव के पश्चात तत्काल प्रभाव से जिला कमेटी के अन्य पदों व कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दूबे ने की। कमेटी में विजय कुमार दूबे व जयप्रकाश कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह को सचिव, सुरेंद्र मोची व राजन कुमार को संगठन सचिव, मनोज कुमार मेहत...