साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- साहिबगंज। झारखंड प्रदेश बीआरपी सीआरपी महासंघ के आह्वान पर रविवार को महासंघ का जिला सम्मेलन स्थानीय बड़ा पंचगढ़ स्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल परिसर में हुआ। मौके पर जिला कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया और चर्चा के क्रम में बीआरपी,सीआरपी की मुख्य समस्याओं आदि पर चर्चा भी हुई। महासंघ का पूर्ण गठन करने को लेकर मौके पर प्रदेश से बतौर पर्यवेक्षक गणेश गौतम और अशोक पाल प्रतिनियुक्त थे। उनकी देखरेख में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष फैसल अफरोज, महासचिव अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इंतखाब आलम को चुना गया। इसके अलावा संजय कुमार सिंह, पुरुषोत्तम दुबे एवं विवेकानंद भारद्वाज उपाध्यक्ष, दो सचिव रूपक कुमार मित्र और मोहम्मद समसुल कबीर बनाये गये। मौके पर जिले के 9 प्रखंडों के लिए प्...