रांची, मार्च 3 -- रांची। बीआरपी-सीआरपी एसएस संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिलकर बीआरपी-सीआरपी की लंबित समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही विधानसभा सत्र में प्रश्न करने का अनुरोध किया। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने अवर शिक्षा सेवा में आरक्षण, अप्रशिक्षित सीआरपी बीआरपी के लिए प्रशिक्षण, परियोजना में कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह बुनियादी सुविधाएं, ईपीएफ कटौती, सेवा आयु 62 वर्ष करने व संविदा नियमावली की तहत मानदेय विसंगति को दूर करने की समस्या बतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...