पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़िया। बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है। महासंघ की ओर से बताया गया कि इस संबंध में पूर्व में पत्रांक 13/2025 के माध्यम से 24 नवंबर 2025 को राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को पत्र सौंपा गया था। लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बावजूद राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर महासंघ ने आंदोलन का निर्णय लिया है। महासंघ के अनुसार आंदोलन के पहले चरण में दिन 15 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक राज्य में कार्यरत सभी बीआरपी और सीआरपी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे तथा विरोध सप्ताह मनाया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में दिन 22 दिसंबर 2025 सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के कार्यालय...