आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- गम्हरिया। बीआरपी, सीआरपी महासंघ के सदस्यों का आठ सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन सोमवार से शुरू हुआ। जानकारी देते महासंघ के जिला सचिव श्रीनिवास सतपथी ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत 15 से 20 दिसंबर तक सभी कर्मी काला बिल्ला लगा कर योगदान देंगे। इसके तहत सोमवार को जिला सचिव ने नव प्राथमिक विद्यालय जामबेड़ा का काला बिल्ला लगाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। उनकी मांगों में ईपीएफ नियमावली के तहत मृत्यु लाभ, अनुकंपा पर नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृत्ति पर अनुग्रह राशि, अर्जित अवकाश व ग्रेच्यूटी, मानदेय में 20% वृद्धि व सेवानिवृत्ति आयु शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...