रांची, सितम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश की केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन रांची में किया गया। केंद्रीय कमेटी के चुनाव के लिए सभी जिले से नामित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में केंद्रीय चुनाव संयोजक उमेश प्रसाद राय ने महासंघ के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने की अपील की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी जिले से आए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए फिर से पंकज शुक्ला, महासचिव पद के लिए अमर खत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक पाल का चयन किया। इन तीनों पदों के चयन के बाद केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष की ओर से चुनाव प्रभारी से राय शुमारी के बाद उपाध्यक्ष पद पर विनय हलदार और गणेश गौतम, सचिव पद पर जितेंद्र सिंह, अजय नारायण दास, वीरेंद्र पांडेय, कन्हाई अग्रवाल और सुभाष...