रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बीआरपी-सीआरपी महासंघ के आह्वान पर बीआरपी-सीआरपी ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) कार्यालय का सोमवार को घेराव किया। जेएससीए स्टेडियम से जुलूस की शक्ल में बीआरपी-सीआरपी जेईपीसी कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बीआरपी-सीआरपी की नौ सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरी। पुलिस प्रशासन से काफी रस्साकशी के बाद राज्य परियोजना निदेशक की ओर से पांच प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी बिंदुओं पर महासंघ को आश्वस्त किया कि उनकी मांगें जायज हैं और इसे जल्दी ही पूरा करने के लिए सक्षम प्राधिकार के पास भेजा जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार प्रशासी पदाधिकारी की ओर से सभी मृत 10 बीआरपी-सीआरपी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस ...