पलामू, दिसम्बर 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने अन्य कर्मियों, पदाधिकारियों की तरह अर्जित अवकाश, ग्रेच्युटी, मेडिकल बीमा व अन्य सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाओं की मांग करते हुए सोमवार से आंदोलन की शुरूआत की। साथ ही मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। सभी बीआरपी-सीआरपी ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर आवंटित कार्यो का संपादन किया। महासंघ के पलामू जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दुबे ने बताया कि 20 दिसंबर तक सभी बीआरपी-सीआरपी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और इसके बाद 22 दिसंबर को रांची में राज्य कार्यालय के समक्ष न्याय सभा आयोजित की जाएगी। इसमें कार्य अवधि के दौरान असमय मृत्यु को प्राप्त बीआरपी-सीआरपी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। उक्त न्याय सह श्रद्धांजलि सभा के पश्चात जरूरत पड़ने पर द्वितीय चरण में जनवरी मा...