पाकुड़, दिसम्बर 16 -- महेशपुर। महासंघ के आह्वान पर सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी-महेशपुर में बीआरपी-सीआरपी महासंघ पाकुड़ के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुस समाद के नेतृत्व में सभी बीआरपी-सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। मौके पर जिला प्रतिनिधि टारजेम शेख, बीआरपी- अब्दुस सलीम, मोजीबुर रहमान, अकबर अली, हरिशरण चौबे, सीआरपी- जयशंकर सिंह, गुलाब भगत, सादेकुल आलम, मोजिबुर रहमान ने बताया कि बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश द्वारा आठ सूत्री मांगों के संदर्भ में पत्रांक 13/2025 दिनांक 24 नवंबर 2025 के माध्यम से एक पत्र भवदीय को सौंपा गया था। लेकिन 15 दिन पूरे होने को उपरांत राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा इन बिंदुओं पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। बाध्य होकर महासंघ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करती है। जिसके तहत दिनांक 15 दिसंबर 2025 से 20 दिस...