रांची, नवम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआरपी-सीआरपी एसएस संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के सचिव को बीआरपी-सीआरपी से संबंधित लंबित समस्या समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने राज्य परियोजना निदेशक से मिलकर ज्ञापन देते हुए बीआरपी-सीआरपी के समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। संघ की ओर से आग्रह किया गया कि बीआरपी-सीआरपी संविदा नियमावली के अनुकूल मानदेय भुगतान कराया जाए। सदस्यों ने कहा कि तीन प्रतिशत वार्षिक वृद्धि जो अप्रैल 2024 से देय है, झारखंड के 12 जिलों में उसका अनुपालन अभी तक नहीं किया गया है। ध्यान आकृष्ट कराया कि नियमावली में अनुकंपा की बात कही गई है, लेकिन उस निमित्त किसी भी प्रकार का दिशा-निर्देश अभी तक जिला को नहीं दिया गया है, जिससे संबंधित बीआरपी-सीआरपी के परिवार लाभान्वित नहीं हो रहे हैं। मांग...