विकासनगर, सितम्बर 26 -- बीआरपी और सीआरपी के पदों पर आउटसोर्स से की गई भर्ती का राजकीय शिक्षक संघ ने विरोध दर्ज कराया है। शिक्षक संघ के जिला मंत्री अर्जुन सिंह पंवार ने प्रदेश सरकार पर पदों का स्वरूप बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पदों को आउटसोर्सिंग से भरने का निर्णय, शिक्षा व्यवस्था में निजीकरण की ओर बढ़ता खतरनाक कदम है, जिसका खामियाजा भविष्य में गरीब तबके के छात्रों को भुगतना पड़ सकता है। पंवार ने कहा कि प्रदेश में बीआरपी-सीआरपी के लगभग 1250 पद स्थायी स्वरूप में मौजूद थे। इन पदों को साल 2018 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने समाप्त कर दिया। जबकि, इन पदों के वेतन का 90 फीसदी अंशदान केंद्र सरकार से आता था, वित्तीय दृष्टि से भी ये पद राज्य पर कोई बड़ा बोझ नहीं थे। उन्होंने कहा कि अब इन पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जा रहा है, तो यह केवल ...