लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- एनआरएलएम में बीआरपी (ब्लाक रिसोर्स पर्सन) पद 210 महिलाओं का चयन होना है। इसके लिए सभी ब्लाकों में शनिवार को लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा के बाद इनका साक्षात्कार होगा। अच्छे नंबर लाने वाली महिलाओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक में 14-14 महिलाओं को बीआरपी बनाया जाएगा। डीसी एनआरएलएम जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी तक ब्लाकों पर यह पद खाली थे, जो अब भरे जाने है। बीआरपी बनने के लिए इंटरमीडियट होनी चाहिए। इनका कार्यकाल दो सालों तक होता है। यह महिलाएं समूह की महिलाओं को उनके उत्थान के लिए प्रशिक्षित करेंगी। प्रति प्रशिक्षण 200 रुपये दिए जाने का प्राविधान है।यह महिलाएं ब्लाक स्तर पर समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने सहित उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण देंगी। सामाजिक समावेस, वित्तीय समावेश, कृषि अजीविका, क्षमता संर्व...