कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर। मोतीचक ब्लॉक के निवासी व्यास मुनि तिवारी ने बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) के पद पर की गई नियुक्ति को लेकर जिले के आला अधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त पद पर चयन में अनियमितता हुई है। इसमें नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से चयन किया गया है। पत्र में तिवारी ने बताया कि डीएसएसी की बैठक में चयनित अभ्यर्थी का नाम प्रस्तावित नहीं किया गया था, बावजूद इसके बीआरपी के पद पर नियुक्त कर दिया गया। उन्होंने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की और डीएसएसी की संस्तुति के बिना की गई नियुक्ति को रद्द करने की अपील की है। शिकायतकर्ता ने पत्र के साथ साक्ष्य और दस्तावेज भी संलग्न किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...