जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को दो दिवसीय 111वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। व्यवसायी व विद्यालय के पूर्व छात्र मनोज कुमार अग्रहरि ने कार्यक्रम की शुरूआत की। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथियों में रविंद्र कुमार अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि, सुशील कुमार अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि और अखिलेश श्रीवास्तव शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रहरि ने विद्यालय विकास के लिए एक कक्ष को गोद लेने की घोषणा की। प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम ...