सराईकेला, जुलाई 16 -- खरसावां। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत बीआरपी, सीआरपी व रसोईया सह सहायिका का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि बच्चों के भोजन को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मेन्यू के अनुसार सभी बच्चों को समय पर पौष्टिक और संतुलित भोजन देना अनिवार्य है। विद्यालयों में किचन गार्डन की उपयोगिता पर विशेष बल दिया गया। मौके पर बीआरपी पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रिया रंजन महतो, सीआरपी सरोज मिश्रा, सुभाष चन्द्र प्रधान, गोपाल शतपति, वैधनाथ मालाकार, विशेश्वर महतो, रसोईया व सहायिका बबिता बानर्जी, गायत्री साहु, सावित्री बादिया, पुष्पालता प्...