रांची, सितम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी और पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) को दशहरा के पूर्व मानदेय का भुगतान नहीं हो सका। अब उनके लिए यह त्योहार फीका रहेगा। बीआरपी-सीआरपी एसएस संघ के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने कहा कि वित्त विभाग ने एक आदेश निकलकर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मियों का वेतन भुगतान दुर्गापूजा को देखते हुए 25 सितंबर तक करने का आदेश दिया ता। संविदाकर्मी व अनुबंधकर्मी के प्रति सरकार यह संवेदनशीलता दिखाने में विफल रही। परिणाम यह रहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत कार्यरत हजारों बीआरपी-सीआरपी और पारा शिक्षकों का पूजा के पूर्व मानदेय भुगतान नहीं हो सका। वहीं, इसी परियोजना में कार्यरत अन्य परियोजनकर्मी जिन्हें उच्च वेतन मिलता है, उन्होंने अपना वेतन तो प्राप्त कर लिया, लेकिन तुलन...