पाकुड़, जून 11 -- अमड़ापाड़ा। बीआरसी कार्यालय में मंगलवार को क्षेत्र के सभी बीआरपी, सीआरपी एवं रिसोर्स शिक्षक को दो दिवसीय टेक्निकल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण बीपीओ सनातन मुर्मू के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षक के रूप में एमआईएस तारिक अजीज के द्वारा कार्यालय में ही प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कम्प्यूटर में डेटा को एकत्र करने, व्यवस्थित करने, विश्लेषण करने और प्रस्तुत करने की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर सीआरपी कुमार सुधांशू शेखर, संदीप कुमार चौबे, बीआरपी नारायण चंद्र साह, पुरेन्द्र कुमार साह, अबुल हसनत मुल्ला, रिसोर्स टीचर राकेश पाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...