गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज व अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर बिना डॉक्टर के अस्पताल में लाकर जान लेने वाले गिरोह पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। पैडलेगंज में संचालित होने वाले ईशु अस्पताल की महिला संचालक समेत 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है। ये सभी मरीजों को ईशु अस्पताल में लेकर आते थे, जहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं था और सामान्य पढ़ाई करने वाले ही डॉक्टर बने बैठे थे। इसमें से एक आरोपित नितिन यादव वर्तमान में अपने गांव का प्रधान भी है। 17 फरवरी 2024 को ईशु अस्पताल में मरीज की मौत के बाद मामला खुलकर सामने आया था। तब पुलिस की रिपोर्ट पर आगे आए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने रात में ही जांच की थी। ईशु अस्पताल की जांच की गई तो पता चला कि वहां पर उस दिन तीन मरीज भर्त...