गोरखपुर, जुलाई 8 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को यूजर चार्जेज को जमा करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय की ओपीडी में रोजाना करीब चार हजार मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीजों को रेडियोलॉजी जांच जैसे अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन व एमआरआई और पैथोलॉजी जांच कराने के लिए यूजर चार्जज काउंटर पर रकम जमा करनी पड़ती है। इस वजह से यूजर चार्जेज काउन्टर पर मरीजों की भीड़ जमा हो रही है। मरीज व तीमारदार यूजर चार्जेज काउंटर की संख्या को बढ़ाकर दो गुना करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...