गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में बाइक चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। पिछले तीन दिनों में विभिन्न स्थानों से तीन बाइक चोरी होने से मरीजों, तीमारदारों और छात्रों में दहशत व नाराजगी बढ़ गई है। सभी मामलों में गुलरिहा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बीआरडी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र देवीदयाल मिश्र रोज की तरह अपनी बुलेट एकेडमिक ब्लॉक के बाहर खड़ी कर पढ़ाई के लिए अंदर चले गए। दोपहर में मध्यांतर के दौरान लौटे तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे चार दिन पहले, पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी, अजमत नगर बंगला निवासी एक व्यक्ति की बाइक 14 नवंबर की दोपहर ट्रॉमा सेंटर के बाहर शौचालय के पास से चोरी हो गई थी। पीड़ित मरीज से मिलने अ...