गोरखपुर, फरवरी 17 -- मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड नम्बर-11 में मरीज के तीमारदार और जूनियर डॉक्टर से विवाद का मामला प्रकाश में आया है। विवाद की सूचना पर सैनिक कल्याण के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले में दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि जहर खाए हुए मरीज का इलाज जूनियर डॉक्टर कर रहे थे। इलाज के दौरान ही मरीज के तीमारदार ने कहा की मेरे मरीज को बलिया के लिए रेफर कर दें। इस पर जूनियर डॉक्टर ने कहा कि वहां रेफर नहीं कर सकते हैं। इसी बात को लेकर तीमारदार और जूनियर डॉक्टरों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला काफी बढ़ गया। इस पर वार्ड में अफरातफरी मच गई। वार्ड में जूनियर डॉक्टर सहित अन्य लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दी। मौके पर...