संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नौरंगिया-कटाई मार्ग पर गोरयाभार गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल एक का मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया। तामेश्वरनाथ चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार यादव ने बताया कि हादसे में बबलू पुत्र घनश्याम, रामभवन पुत्र जोखू निवासी किड़िहिरिया कोतवाली खलीलाबाद घायल हो गए थे। दोनों घायलों को तत्काल निजी साधन से जिला अस्पताल भेजवाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बबलू की हालत गंभीर बता कर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से बबलू को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे घायल का खलीलाबाद के...