गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज को विश्वविद्यालय में तब्दील किया जा सकता है। कॉलेज प्रशासन ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसको लेकर एक प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज के ही शिक्षकों ने तैयार किया है। इस प्रस्ताव को प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपा है। सीएम कार्यालय द्वारा इस प्रस्ताव की उपयोगिता, लाभ, नुकसान और खर्च के आंकलन के लिए अग्रसारित किया गया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के विवि में तब्दील होने से गोरखपुर-बस्ती मंडल समेत पांच मंडलों के 15 जिलों के मेडिकल कॉलेजों को इससे संबद्ध किया जा सकेगा। इससे अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी पर भार कम होगा। समय से परीक्षाएं होंगी, समय से परिणाम आएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अपने विकास के संबंध में जरूरी निर्णय भी ले सकेगा।...