गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेजों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के मेडिकल कालेजों में 2044 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके लिए मेडिकल कालेजों से भेजे गए प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिल गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक कल्याण निगम को मिली है। इस संबंध में संयुक्त सचिव ने महानिदेशक को निर्देश कर दिया है। अब मेडिकल कालेज में पदों पर चयन शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा 424 गार्ड गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में तैनात किए जाएंगे। बीआरडी में फिलहाल 54 गार्ड तैनात हैं, लेकिन एक भी सशस्त्र सुरक्षाकर्मी नहीं है। नई व्यवस्था के तहत यहां 50 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी, 360 सामान्य गार्ड और 12 सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा का यह नया ढांचा कॉलेज परिसर में आने-जाने वाले हर व...