गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने मंगलवार को रक्तदान कैंप का आयोजन किया। यह आयोजन 500 बेड वाले बालरोग संस्थान में हुआ। इसका आयोजन संस्थापक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के अवतरण दिवस पर हुआ। इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एमबीबीएस के 26 छात्र शामिल रहे। इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ और नर्सिंग कालेज के उप प्राचार्य ने रक्तदान किया। र क्तदान शिविर के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अर्चना बुंदेला, डॉ. अल्पना बुन्देला, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. राजकुमार, डॉ. बिन्दु सिंह, डॉ. राजीव सिंह, मीनाक्षी मिश्रा और नीलम उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...