गोरखपुर, सितम्बर 9 -- मनीष मिश्र गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिलने वाली है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए ढाई करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला बीआरडी प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल के अनुसार, रोबोट खरीदने के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में यह अत्याधुनिक तकनीक कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में उपलब्ध हो जाएगी। हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन प्रधान ने बताया कि अभी जटिल ऑपरेशन करने और उसकी रिकवरी में में ज्यादा समय लगता है। रोबोट की मदद से डॉक्टर अधिक परिशुद्धता (प्रिसिशन) के साथ सर्जरी कर पाएंगे। जिससे मरीजों को जल्दी राहत मिलेगी और अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि भी घटेगी। ...