गोरखपुर, जुलाई 26 -- मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कॉलेज में आधे से अधिक अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब हैं। इस वजह से वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही हैं। कॉलेज प्रशासन ने मशीनों की मरम्मत के लिए कंपनी के इंजीनियरों को सूचित कर दिया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए सात अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं। तकनीकी खराबी के वजह से चार मशीन ठप पड़ी हुई है। तीन अल्ट्रासाउंड मशीन के सहारे मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रोजाना चार हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज करवाने पहुंचते हैं। इनमें से गायनी, यूरोलॉजी, मेडिसिन, बालरोग, मानसिक रोग, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, जनरल सर्जरी के करीब 300 मरीजों को रोजाना अल्ट्रासाउंड...