गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रविवार को विशेष अभियान चलाकर कैम्पस की नालियों, पानी की टंकियों, खाली पड़े पात्रों और छोटे-छोटे अन्य जलस्रोतों की सफाई की गई। साथ ही एंटी लार्वल का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और नगर निगम ने संयुक्त पहल पर अभियान का संचालन हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक करने वाले छोटे पम्पलेट्स व पोस्टर्स भी लगाए। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि आगे अन्य हास्टल व सार्वजनिक कार्यालयों में अभियान चलाया जाएगा। बीआरडी के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि साफ-सफाई और छिड़काव के साथ-साथ हास्टल में रहने वाले बच्चों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...