गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों को शनिवार को पौष्टिक आहार, बिस्किट एवं दूसरी आवश्यक सामाग्री वितरित की गई। यह वितरण एकसूत्रता परिवार की नारी शक्ति इकाई की अनुराधा मिश्रा, डॉ कीर्ति मिश्रा व अनुष्का ने की। इस दौरान सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और 500 बेड वाले बाल रोग चिकित्सा संस्थान में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को सूखे मेवे व बिस्किट के पैकेट, फल, बेडशीट, ऊनी कपड़े जैसी जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आकाश, प्रभात, चंदन, सोनकर, अरविंद उपस्थित रहे। इस दौरान अनुराधा मिश्रा ने कहा कि मरीज का इलाज कर रहे तीमारदार रोजाना कई जरूरी समस्याओं से जूझते हैं। वह अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते। उन्हें भी पौष्टिक आहार की आवश्यकता है। संगठन समय-समय पर तीमारदारों की इस प्रकार की सहायता करता रहेगा।

हिंदी हिन्द...