गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिकल सेल खून से जुड़ी जन्मजात बीमारी है। यह दुर्लभ बीमारी है। इसके मरीज पूर्वी यूपी में मिलते हैं। बीते ढाई साल में सिकल सेल एनीमिया के 27 मरीजों का पंजीकरण मेडिकल कॉलेज में हुआ है। यह पंजीकरण मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में हुआ है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया कि सिकल सेल रोग खून की बीमारी है। इसके कारण खून में लाल रक्त कणिकाओं का आकार बदल जाता है। सामान्यत: लाल रक्त कोशिकाएं गोल, चिकनी होती हैं। यह खून में ऑक्सीजन का वहन करती है। शरीर में आसानी से चलती हैं। सिकल सेल से पीड़ित लोगों में यह कणिकाएं कठोर, चिपचिपी हो जाती है। इनका आकार बदल कर केले या हंसिया जैसा हो जाता है। आकार बदलने के कारण छोटी धमनियों में यह अवरोध उत्पन्न करती हैं। इससे शरीर में पर्याप...