गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में क्षयरोग संक्रमण नियंत्रण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य संस्थान में टीबी संक्रमण की रोकथाम के उपायों को मजबूत करना है। यह प्रशिक्षण केंद्रीय क्षयरोग प्रभाग व डब्ल्यूएचओ के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक डॉ. भरत ने संक्रमण नियंत्रण उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बीआरडी के प्राचार्य डॉ. रामकुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा, माइक्रोबायोलाजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. कंचन श्रीवास्तव उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...